


नवगछिया : रविवार की देर रात बिहपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लत्तीपुर में हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी डालो ठाकुर उर्फ मृत्यंजय, पिता भोदाय ठाकुर है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।