बिहपुर: थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में बिहपुर पुलिस ने खगड़िया जिले के गोगरी-जमालपुर थानाक्षेत्र के लतरूटोला कालीस्थान,लक्ष्मीनगर निवासी रितश कुमार को चोरी हुए मोबाईल के साथ संबधित थाना की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।इसी कार्रवाई के तहत बिहपुर थाना के एसआई मुकेश कुमार सिंह ने स्थानीसंबधित थाना की पुलिस के सहयोग से सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थानाक्षेत्र में छापेमारी कर आरोपित मो.शोहिल को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनो गिरफ्तार आरोपियों को बिहपुर थाना में बीते दो अप्रैल को दर्ज हुए मामले में गिरफ्तार किया गया है।
दोनो को पुलिस अभिरक्षा में रविवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार के अगुवाई में शनिवार की रात ओपी पुलिस ने मोबाईल झपटमारी करने को लेकर दर्ज मामले के तीन आरोपियों धर दबोचा है।ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले में प्रखंड के सोनवर्षा से पीयूष कुमार व मन्नू कुमार और बिक्रमपुर से मो.तनवीर को गिरफ्तार कर लिया है।ज्ञात हो कि मोबाईल झपटमारी के लिए बाईक से आए इन झपटमारों की बाईक मौके पर ही गिर गई थी।लोगों को आता देख इन्हें अपनी बाईक को छोड़ के भागना पड़ा था।मौके पर पहुंची पुलिस ने बाईक जब्त करने के बाद छानबीन कर झपटमारों को भी गिरफ्तार कर लिया।