


बिहपुर : प्रखंड के नयाटोला बिक्रमपुर निवासी मो.इमरान आलम ने थाना में केस दर्ज कराया है।जिसमें गांव के ही कारी लोकमान,अब्दुल,कोकिल राईन,सदरूनिशा खतून व सुलेखा खातून को नामजद किया है।थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले का केस दर्ज हो गया है।दूसरे पक्ष से भी केस दर्ज करया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।अपने आरोप में ईमरान ने बताया है कि वह बिहपुर हाट स्थित अपने दुकान पर मंगलवार को बैठा था।तभी उर्पयुक्त नामजद लाठी,डंडा,भाला व फरसा लैश होकर वहां आकर धमकी देते हुए गाली गलौज व.

मारपीट शुरू कर दिया।और मेरे जमीन पर लगे बांस व सिमेंट के खूूंटे को तोड़ने लगे।और मुझे ही मेरे जमीन से भागने की धमकी देने लगा।मैंने विरोध किया तो जान मारने की नीयत से मेरे सिर पर फरसा से हमला कर घायल कर दिया।जिससे मेरे सिर फट गया व खून बहने लगा।फिर सभी नामज घर में घुसकर बक्से से तीस हजार रूपया भी निकाल लिया।मुझे बचाने मेरे पिता मजीद राईन आए तो उनके साथ भी मारपीट किया।
