बिहपुर – प्रखंड के भ्रमरपुर सिद्धपीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर में प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा देने के बाद मैया का पट खोला गया.पट खुलने पर पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालूओं की भीङ उमङ पङी.दुर्गा मंदिर के प्रधान पूजारी अभिमन्यु गोस्वामी ने बताया कि रविवार को रात्रि में नशा पूजा के पंडित शशिकांत झा व धनंजय झा के नेतृत्व में पहले कोहङा का बलि के बाद पाठा का बलि प्रदान होगा.
जिसमें सरकारी सहित 150 बलि दिया जाता है। नशा पूजा में ही तांत्रिक अपने मंत्र का सिद्धि करते है. जो खगङिया, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर सहित अन्य जिले से तांत्रिक जुटते है. अष्टमी पूजा को महिला श्रद्धालु सुबह से शाम चार बजे तक शुभ मुहूर्त में डलिया व खोइछा भरेंगे.नवमी पूजा को लगभग ग्यारह बजे के बाद बलि प्रदान शुरू होगा और दशमी संध्या आरती के बाद बगल के शिवगंगा में प्रतिमा का विर्सजन होगा.