4
(8)

उप प्रमुख ने भागलपुर सांसद सहित मुख्यमंत्री, रेल मंत्री और डीआरएम को सौंपा आवेदन

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के उप प्रमुख मो. ईनामुल ने बिहपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पोस्ट के स्थानांतरण को रोकने के लिए भागलपुर सांसद अजय मंडल, बिहार के मुख्यमंत्री, केंद्रीय रेल मंत्री और डीआरएम सोनपुर मंडल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि बिहपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पोस्ट को दूसरे जिले में स्थानांतरित किया जा रहा है, जिसे तुरंत रोकने की आवश्यकता है।

ज्ञात हो कि बिहपुर रेलवे स्टेशन एक पुराना स्टेशन है, जहां हर वर्ष सैकड़ों विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं। अगले वर्ष तक बिहपुर-वीरपुर एनएच 106 का कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे मधेपुरा, सुपौल जिला और नेपाल से सीधा संपर्क स्थापित होगा। विदेशी पर्यटक इस मार्ग से बिहपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जिससे यह मुख्य स्टेशन बन जाएगा। आरपीएफ पोस्ट हटाए जाने से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। एक दशक पहले भी आरपीएफ पोस्ट हटाए जाने के बाद स्टेशन परिसर में नशाखुरानी गिरोह और असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए थे, जिससे यात्री परेशान होते थे। बाद में पुनः आरपीएफ पोस्ट स्थापित किया गया था। उप प्रमुख ने कहा कि यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए स्थायी आरपीएफ पोस्ट बहुत जरूरी है।

एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र

बिहपुर प्रखंड के उप प्रमुख मो. ईनामुल ने बिहपुर रेलवे स्टेशन पर एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में उल्लेखित किया गया है कि बिहपुर रेलवे स्टेशन जंक्शन की श्रेणी में आता है, लेकिन यहाँ की सुविधाएं हॉल्ट स्टेशन जैसी हैं। बिहपुर में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जरूरी है। जिन ट्रेनों का ठहराव मांगा गया है, उनमें ट्रेन संख्या 15635-36, 15631-32, 15715-16, 15667-68, 12505-06, 12487-88, 15705-06, 22233-34, 15227-28, 19305-06, 15651-52 और 12505-06 शामिल हैं।

ज्ञात हो कि दो दशक पूर्व यहाँ माल गोदाम और लोकोशेड भी था, जिसे हटा दिया गया था, जबकि यहाँ रेलवे की पर्याप्त भूमि है। बिहपुर रेलवे स्टेशन पर बेरोजगारों के रोजगार के लिए कुछ सेंटर खोलने की जरूरत है। स्टेशन परिसर के आसपास रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है। आगामी वर्ष तक बिहपुर-बीरपुर एनएच 106 पथ का कार्य पूरा होते ही कई जिलों से संपर्क और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 8

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: