बिहपुर : प्रखंड मुख्यालय से महज़ तीन सौ मीटर की दूरी पर बिहपुर सरकारी हटिया के पास सड़क का अतिक्रमण कर दूकान खोलकर धरल्ले से गैरकानूनी ढ़ंग से पेट्रोल और एसिड बेचा जा रहा है. इस सड़क का हाल ही में पीसीसी कार्य संपन्न हुआ है. वही बिहपुर हटिया को बाउनड्री बॉल देकर नया रुप दिया गया है. इस सड़क पर आए दिन राहगीर और ट्रक, ट्रैक्टर वालों से नोक-झोंक, गालीगलोज होती रहती है. अतिक्रमण कर रहा व्यक्ति सनकी है और उसे समझाने बुझाने पर मार पीट और गाली ग्लोज करता है. यहाँ तक की मारपीट भी हो जाता है.
जिससे यहाँ पर रह रहे लोग काफी परेशान रहते हैं, अब तो सड़क का अतिक्रमण कर उस पर पक्की ईट डाल कर पलस्तर – पन्ना करने का काम भी जारी है. यह सड़क बिहपुर रेलवे, बिहपुर पीएचसी, ऐतिहासिक मंगन पीर बाबा सहित चौदह नंबर रोड को जोड़ने का काम करती है। बताते चलें कि वर्तमान मुखिया अरुणा देवी के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर हाट लगता है यहाँ हाट के लिए सरकारी जमीन भी मुहैया कराया गया है, तरन्तु यहां के कुछ गलत प्रवृति के लोगों के कारण यह बिहपुर का कोड़ बन गया है.