


बिहपुर- मंगलवार की रात बिहपुर गांव से अपाची बाइक क़ी चोरी कर लेने का मामला सामने आया है .इस चोरी के बाबत मोहम्मद खुर्शीद बड़ी मुन्कदपुर ,गोपालपुर निवासी ने अज्ञात चोर को नामजद कर केस दर्ज कराया हैं.उसने बताया क़ी बिहपुर अपने ससुराल मोहम्मद निजाम के यहां आता था .जब सुबह उठा तो मेरा बाइक नहीं था . इधर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा हैं .मामले के जांच क़ा जिम्मा एएसआई सतेन्द्र कुमार सिंह को दिया गया हैं .
