


बिहपुर – शुक्रवार की रात बिहपुर थाना पुलिस ने लत्तीपुर गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया . बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी लत्तीपुर गांव का पप्पू यादव पिता राघव यादव है .जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया .
