बिहपुर- गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर प्रशासन के द्वारा शुक्रवार की रात प्रखंड के सहोडी गांव के बहियार से छापेमारी कर भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की गई जबकी एकबार फिर शराब तस्कर भागने में सफल रहे । पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सहोडी गांव के बहियार में तस्करों ने भारी मात्रा में शराब का छिपा कर रखा है जिसपर पुलिस तुरंत हरकत में आई और ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार एवं दारोगा मनोज चौधरी के द्वारा सहोडी बहियार में छापेमारी की गई तो भाड़ी मात्रा में छुपा कर रखी गई शराब बरामद हुई । ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की शराब सहोडी बहियार के एक केला बगान में एक खड़े में छुपा कर रखी गई थी । बरामद शराब ऑल हैबिट का कुल बोतल 1384 है जिसमें 375 MLका 600 बोतल एवं 180 ML का 784 बोतल शामिल हैं । वही ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की शराब की तस्करी मामले में कुछ और तस्कर का नाम सामने आया हैं जिसकी छानबीन की जा रही हैं . लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा शराब माफियाओं के कमर तोड़ने में हर संभव प्रयास किया जाएगा । ज्ञात हो की एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बड़ी सफलता प्रशासन के हाथ लगी है ।