भागलपुर/ निभाष मोदी
एसपी ने कहा अच्छा रहा पिछला माह रिपोर्टिंग से अधिक हुआ मामलों का डिस्पोजल
भागलपुर, नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी और पुलिस सभा का आयोजन एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में किया गया. नवगछिया एसपी ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि लंबित कांडों पर चर्चा की गई. एसपी ने कहा कि सितंबर माह में 221 केस दर्ज हुए. 55 एसआर है और बांकी नॉन एसआर है. जबकि इस माह नवगछिया पुलिस ने 234 मामलों का निष्पादन किया है,
यह गति और तेज रहती लेकिन बीच में दशहरा को लेकर विधि व्यवस्था का संधारण भी पुलिसकर्मियों को करना पड़ा. उम्मीद है कि इस माह और ज्यादा गति से मामलों का निष्पादन किया जाएगा. ओवर ऑल रिव्यू में बिहपुर थाना पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर खरीक और तीसरे स्थान पर नवगछिया का प्रदर्शन रहा. नवगछिया एसपी ने कहा कि तीनों थानाध्यक्षों को अलग से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. दुर्गा पूजा और ईद मिलादुन्नबी में सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आयी. जिसके लिये सभी पुलिस कर्मी और पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि 1 से 9 अक्टूबर तक शराब मामले में 18 कांड दर्ज किए गए हैं. जिसमें 117 लीटर देसी और 735 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. दो वाहनों को जप्त किया गया है और 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि गुंडा पंजी में 10 लोगों का नाम प्रविष्ठ किया गया. दो लोगों का डोसियर खोला गया है और छः लोगों का सीसीए थ्री का प्रस्ताव भी भेजा गया
कदवा के पचगछिया बासा पर हुए नागेश्वर सिंह हत्याकांड मामले में कदवा ओपी थाने में 9 लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है. मालूम हो कि शुक्रवार को नागेश्वर सिंह की हत्या गोली मार कर अपराधियों ने कर दी थी. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पत्रकारों को इस संदर्भ में विस्तार से बताया है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. स्थल पर सीएफएल टीम को भी भेजा गया था. जिन लोगों का नाम सामने आया है वैसे लोगों की हत्या में संलिप्तता है या नहीं, इसके लिए पुलिस अनुसंधान कर रही है. अगर नामजद लोग हत्याकांड में शामिल होंगे तो सब को गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी नवगछिया ने कहा कि बात सामने आई है कि मृतक तांत्रिक का काम करता था और आरोपियों में से एक की गाय मर गई थी. कहां जा रहा है कि इसी कारण अपराधियों ने नागेश्वर सिंह की हत्या कर दी है लेकिन पुलिस अभी किसी भी प्रकार के परिणाम पर नहीं पहुंची है. पुलिस सम्यक रूप से वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है जो दोषी होंगे निश्चित रूप से उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.
इस्माइलपुर के चंडी स्थान दुर्गा मेला के दौरान हुई हत्या मामले में आरोपी अंकित कुमार के इलाज के दौरान भाग जाने के मामले की जांच नवगछिया एसपी स्तर से कराई जा रही है. मालूम हो कि हत्या के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अंकित को दबोच कर उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी थी जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अस्पताल से अंकित अपने घर भाग गया. जब स्थानीय इस्माइलपुर की पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो अंकित को पुनः उसके घर से गिरफ्तार किया गया. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि इस मामले में जो भी जिम्मेदार पदाधिकारी और पुलिसकर्मी है उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.