बिहपुर अंचल कार्यालय के नियम विरूद्ध कार्यशैली की शिकायत बुधवार को बिहपुर प्रखंड के झंडापुर निवासी रामप्रकाश सिंह ने राज्य के सीएम को आवेदन प्रेषित किया है। जिसमें बताया गया है कि मैंने मुख्यमंत्री जनता दरबार में अपने जमीन विवाद निपटारा के लिए आवेदन दिया था।जिसे कार्रवाई के लिए बिहपुर अंचल के जनता दरबार में भेज दिया गया।लेकिन अंचल कर्मी ने मेरे विरूद्ध गलत मानसिकता का परिचय देते हुए व मेरे विरोधी/द्वितीय पक्ष के दबाव में आकर मुझे बिहपुर थाना के बजाय झंडापुर ओपी के जनता दरबार में.
पहुंचने का नोटिस दे दिया गया।जब 15 जुलाई को मैं झंडापुर ओपी पहुंचा तो मेरे कागजात को देखका ओपी प्रभारी ने कहा कि आपके विवाद का निपटारा बिहपुर थाना के जनता दरबार में होगा।जब मैं वहां से बिहपुर थाना पहुंचा तो यहां मुझे जानकारी मिला कि जनता दरबार समाप्त हो चुका है।सीएम को दिए आवेदन में रामप्रकाश सिंह ने कहा है कि मुझे जानबूझ कर विरोधी से मिलकर अंचल कार्यालय के कर्मियों ने जनता दरबार से अनुपस्थित कराया है।क्योंकि अंचल कार्यालय में बिचौलियों का कब्जा है। इसलिए इस पूरे मामले की उचित जांच कराकर दोषी पर कानूनी कार्रवाई कराने की मांग किया है।