


बिहपुर :गुरूवार को थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई।जिसकी अध्यक्षता सीओ बलिराम प्रसाद व संचालन एसआई दीपिका जूही ने किया।इस मौके पर प्रशासन की ओर लोगों से बकरीद पर होने वाले नमाज व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी लिया।बताया गया कि बकरीद पर नमाज के दौरान थानाक्षेत्र के सभी मस्जिद व ईदगाहों पर.

दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी व बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी।बैठक में उपस्थित दोनों संप्रदाय के लोगों द्वारा बताया कि क्षेत्र में इस पर्व पर कभी कोई समस्या नहीं हुई है और आगे भी कभी नहीं होगी।हमलोग आपसी मिल्लत के साथ अपने अपने परंपरानुसार पूजा व पर्व त्योहार मनाते रहे हेैं।वहीं प्रशासन द्वारा कहा गया कि पर्व के दौरान सामाजिक शांति व सद्भाव बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

मालूम हो कि बकरीद 29 जून को है।बैठक में दारोगा फिरोज खां समेत जिप सदस्य मोईन राईन,उप प्रमुख एनामुल,जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज,मुखिया मनोज लाल, सलाहुद्दीन,मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड,सरपंच सुल्तान किंग,प्रमोद सिंह,पंसस प्रतिनिधि राजीव उर्फ नूनू चौधरी,सौरभ सावर्ण,रिक्की,आशुतोष व मो.पुतुल आदि समेत बड़ी संख्या में दोनो संप्रदाय के लोग शामिल थे।
