बिहपुर :- एक समय था जब बिहपुर थाना पर लोगों का विश्वाश खत्म हो चुका था पर बिहपुर थाना की कमान जब राजकुमार सिंह को दी गई तो राजकुमार सिंह के लिये बहपुर जैसे संवेदनशिल क्षेत्र को संभालना एक बड़ी चुनौती थी । राजकुमार सिंह ने चुनौती को स्विकार किया और बिहपुर की कमान संभाली एवं कमान संभालते हीं बिहपुर मेंअपराधीयों पर नकेल कसना प्रारंभ कर दिया ।
और फिर सबसे बड़ी प्रशासन की फजीहत करने वाले कांड तेल कट्टी करने वालों का पर्दा फास किया । शराब के माफिया पर भी बड़ी नकेल कसने में बड़ी कामयाबी मिली और सबसे बड़ी कामयाबी मिली दियरा के आतंक शबनम यादव की गिफ्तारी में जिसके आतंक ने कोसी एवं गंगा दियरा में तांडव मचा रखा था । एक बड़ा सच यह भी हैं प्रशासन को हमेशा फजीहत हीं झेलने को मिलती है पर राजकुमार सिंह के त्वरीत कार्रवाई के कार्यों ने मिडीया का भी ध्यान अपनी ओर केंद्रित करने का कार्य किया ।
पुलिस कप्तान के द्वारा भी एक हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरुप बिहपुर थाना प्रभारी के नाम की घोषणा की गई जिससे एक ओर जहां राजकुमार सिंह ने प्रशासन के भरोसे पर खड़े उतरने का प्रमाण दिया वहीं जनता का भी दिल जितने का कार्य किया ।