चुनाव आयोग के निर्देश पर मडवा के साफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष कुमार की बिहपुर पुलिस की हिरासत में पुलिस की पिटाई से हुई मौत के मामले की जाँच हेतु भागलपुर की आयुक्त वन्दना किनी नवगछिया एसपी के कार्यालय में पहुँची. जहाँ उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में साफ्टवेयर इंजीनियर की पुलिस पिटाई की मौत के मामले की जाँच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीडित परिवार से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली जायेगी तथा घटनास्थल व बिहपुर थाना जा कर मामले की जाँच की जायेगी. उन्होंने बताया कि दो दिनों के अन्दर आरोपित थानाध्यक्ष व ड्राइवर को हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपित थानेदार की बर्खास्ती का प्रस्ताव भी दो -चार दिनों के अन्दर सरकार को भेजा जायेगा. आयुक्त वन्दना किनी ने बताया कि जाँच पूरी होने तक नवगछिया में पारा मिलट्री फोर्स मौजूद रहेगा. उन्होंने बताया कि वे बुधवार की दोपहर तीन बजे पुन: एसपी कार्यालय में जाँच हेतु आयेंगे. इस दौरान कोई भी व्यक्ति इस मामले से जुडी जानकारी देकर जाँच में सहयोग कर सकते हैं.