


बिहपुर- बिहपुर प्रखंड के उपप्रमुख मोहम्मद एनामूल को 22 मई को सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने वालों अतिक्रमणकारियों द्बारा जान से मारने की धमकी मिला हैं.उपप्रमुख ने बिहपुर थाने में सनहा दर्ज कराने को आवेदन दिया हैं .जिसमें उसने मोहम्मद अलाउद्दीन एवं मोहम्मद समीर को नामजद किया हैं.अपने आरोप में बताया की इन दोनों उपरोक्त नामजदों ने धमकी दिया की अगर मेरे मकान का अतिक्रमण मुक्त हुआ तो आपको जान से मार देंगे और मुकदमा भी दर्ज करूंगा.दोनों ने बिहपुर हाट के पास सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर घर बना रखा हैं.अतिक्रमण मुक्त कराना तो सरकार का काम होता हैं, इसमें उप प्रमुख की कोई भूमिका नही होती हैं.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन के आलोक में पड़ताल किया जा रहा हैं.
