


नवगछिया। बिहार विधानसभा के सदन में बुधवार को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के बिहपुर व खरीक में डिग्री कॉलेज देने की मांग को विधायक इं शैलेंद्र ने उठाया। विधायक श्री शैलेंद्र ने सदन में सरकार व सूबे के शिक्षामंत्री के समक्ष मांग को उठाते हुए कहा कि उक्त दोनों प्रखंडों में डिग्री कॉलेज होने से खासकर क्षेत्र के ग्रामीण छात्र-छात्राओं को बड़ी परेशानी होती है। विधायक के इस मांग पर सरकार की ओर से इस दिशा में साकारात्मक पहल कराने की बात कही गई। वहीं भाजपा मुख्य प्रवक्ता प्रो गौतम, भाजयुमो के रूपेश कुमार रूप, इं कुमार गौरव, प्रभु चौधरी, अजय उर्फ माटो, सदानंद, लालमोहन व सिंटू मंडल समेत बिहपुर के उत्तरी व दक्षिणी मंडल भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश चौधरी व दिलीप महतो ने विधायक के इसे छात्र व शिक्षाहित से जुड़ा अहम मांग बताया।
