0
(0)

  • गौरीपुर में एसडीओ के आश्वासन पर आठ घंटे में टूटा जाम, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर कर दिया था जाम
  • परिजन मुआवजे, सरकारी नौकरी एवं दोषी पुलिसकर्मी को सजा दिलाने का कर रहे थे मांग
  • लोगों ने किया पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

बिहपुर – बुधवार को प्रखंड के गौरीपुर चौदह नंबर सड़क पर झंडापुर ओपी पुलिस के हाजत में मंगलवार की अहले सुबह स्कॉर्पियो चालक विभूति कुमार दास उर्फ मनीष दास की संदिग्ध मौत होने के बाद परिजनों ने उसके शव को रखकर करीब आठ घंटे तक सड़क जाम कर दिया। इस दौरान बाइक चालक, ऑटो चालक एवं अन्य वाहन के रुकने से आवागमन बाधित हो गया ।लेकिन पुलिस ने दूसरे रास्तों से निकाल कर आवागमन शुरू करवाया। मृतक युवक के परिजन मुआवजे, सरकारी नौकरी एवं दोषी पुलिस कर्मियों को अविलंब सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। वही सड़क जाम की सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, नदी थानाध्यक्ष सतीश सिंह, परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, भवानीपुर थानाध्यक्ष ,गोपालपुर थानाध्यक्ष एवं दंगा निरोधक दस्ता के जवान मौके पर पहुंच गये। परिजन कुछ सुनने को तैयार ही नही थे। उसके बाद एसडीओ अखिलेश कुमार, हेडक्वाटर डीएसपी असरार अहमद ,बीडीओ सतीश कुमार व सीओ बलिराम प्रसाद आदि ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया। वही एसडीओ ने बताया की परिजनों का जो भी मांग हैं। उसे सरकारी प्रावधान के अनुसार त्वरित कर्रवाई कर दिलाया जाएगा। वही अश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया और आवागमन फिर से शुरू हुआ।

दोषी पुलिसकर्मियो पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब दिलाएं सजा

बुधवार को मृतक युवक विभूति दास की मां पुष्पा देवी ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंप कर त्वरित कार्रवाई करने गुहार लगाया हैं। अपने आवेदन में बताया हैं की मेरे बेटे को पुलिस ने 23 अप्रैल को पकड़ा । इसके बाद 27 अप्रैल को दस बजे दिन तक नही मिलने दिया। विभूति को सुमन कुमार मंडल एवं कुणाल कुमार मंडल घर से बुलाकर पुलिस से पकड़ा दिया। पुलिस ने विभूति को हाजत में ही मार दिया। गाड़ी मालिक के पास मेरे बेटे का साठ हजार रुपया मजदूरी बकाया हैं । पुलिस ने चार दिन तक हाजत में रखा एवं हत्या को आत्महत्या का रूप दिया। जो अन्याय हैं । झंडापुर ओपी में उपस्थित पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाया जाय। वही केस की जांच न्यायिक दंडाधिकारी या जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई किया जाया। पिडित परिवार को 25 लाख मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय।

सर्वदलीय नेताओं ने मुख्यमंत्री से लगाया न्याय की गुहार

गौरीपुर के स्कॉर्पियो चालक की झंडापुर ओपी पुलिस हाजत में हुई मौत के बाबत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सर्वदलीय नेताओं में शामिल राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, भाकपा के बिन्देश्वरी मंडल, कामरेड निरंजन चौधरी, रघुनाथ दास, चंदन कुंवर, समीर कुमार, गौतम कुमार प्रीतम, सुधीर यादव, संजय राम, उमेश शर्मा , अजय रविदास,आदि ने पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं ओपी के घटना के समय उपस्थित पुलिसकर्मियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने का मांग किया हैं।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: