भागलपुर/ निभष मोदी
भागलपुर, भाजपा से जदयू के अलग होने के बाद बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र प्ले नवगछिया केक धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहां की भाजपा से जदयू अलग होकर जदयू कहीं की नहीं रहेगी । जदयू का छय होना अब निश्चित हो गया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का अब पतन होना सुनिश्चित है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार कब और किस समय पलटवार करेंगे यह कहना मुश्किल है।
जबकि भारतीय जनता पार्टी ने मुश्किल के समय में उन्हें पूर्णरूपेण साथ दिया और उनकी पहचान सुनिश्चित की ,वही विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ पीठ पर छुरा भोंकने का काम किए हैं,यह कतई सही नहीं है। यह राजनीतिक खेमे में राजनीति की गंदी बु आने वाली बात है। उन्होंने अपने प्रेसवार्ता में कहा कि एक तरफ जहां राजद के जंगलराज का की बात करते हुए थकते नहीं थे उसी जंगलराज वाले दल के साथ मिलकर अपनी सरकार चलाने को तैयार हो गए यह आश्चर्य की बात है यह बिहार के लिए कहीं से सही नहीं है।