बिहपुर : बुधवार को बिहपुर विस क्षेत्र के विधायक ई.शैलेंद्र ने क्षेत्र के नारायणपुर व खरीक प्रखंड में बीते कुछ वर्षों में गंगा व कोसी कटाव से विस्थापित हुए परिवारों से मिले। इस कड़ी में विधायक बिहपुर में पूर्वी रेलवे केबिन के पास बीते कई साल से रेलवे की जमीन पर विस्थापित एवं नारकीय जीवन जी रहे कहारपुर एवं गोविंदपुर के कोसी कटाव पीड़ितों से भी मिले। इस दौरान लोगों ने विधायक को बताया कि उन्हें रेलवे द्वारा उन्हें उक्त जमीन खाली करने का कई बार नोटिस भी दिया जा चुका है। विधायक ने कहा कि खरीक के मैरचा,दादपुर व सिहकुंड समेंत अन्य कई गांव व बिहपुर के गोविंदपुर व कहारपुर एवं नारायणपुर के गंगा दियारा के कटाव विस्थापितों के पुर्नवास को.
लेकर शासन व प्रशासन सुध नहीं ले रहा है।लगता है सरकार ने इनके पुर्नवास की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।इस संबंध में वे गुरूवार यानि आज को राज्य सरकार समेंत जिलाधिकारी एवं अन्य सक्षम पदाधिकारी को पत्र भी देगें।विधायक ने कहा कि पत्र देने के अगले बीस दिनों के अंदर उक्त तीनों प्रखंडों के विस्थपितों के पुर्नवास की दिशा में साकारात्मक एवं ठोस पहल शुरू नहीं किया तो वे बिहपुर प्रखंड कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ जाएगें।इस मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रो.गौतम कुमार,भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप,प्रभुनंदन चौधरी,विक्की चौधरी,नीतेश चौधरी व ब्रजेश चौधरी आदि की भी उपस्थिति थी ।