बिहपुर : राजकीयकृत मध्य विद्यालय मिल्की मीराचक में बुधवार को बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने औचक निरीक्षण किया।वहीं विधायक जानकारी लेते हुए देखा कि विद्यालय में लेट से प्रार्थना, विद्यालय परिसर में पशु, गंदगी का अंबार एवं विद्यालय में गड्ढे देखकर प्रधानाध्यापक राजीव कुमार पर भरक उठे। विधायक ने प्रधानाध्यापक से शिक्षा से जुड़ी एवं शिक्षक के विषय में जानकारी ली. मौके पर विधायक ने शिक्षकों एवं ग्रामीणों के साथ विद्यालय से जुड़े हर मुद्दे पर बात किया.
विधायक ने कहां की मैं विद्यालय को ₹5 लाख विधि व्यवस्था के लिए योगदान दे रहा हूं और मैं इस इस विद्यालय को गोद भी ले रहा हूं.ग्रामीण द्वारा बताया गया कि 2020 में हाई स्कूल का मान्यता इस विद्यालय को मिला है लेकिन अब तक कमेटी का गठन नहीं किया गया है. उसके बाद विधायक ने जब इस बात की जानकारी प्रधानाध्यापक से लिया तो उन्होंने कहा कि किसी कारण कमेटी नहीं बन पाई थी। अब बहुत जल्द कमेटी का विस्तार कर लिया जाएगा.ग्रामीण द्वारा यह भी शिकायत की गई की विद्यालय का गेट 24 घंटा खुला रहता है और विद्यालय में किसी प्रकार की भी दुर्घटना हो सकती है।