नवगछिया। राजद ने गुरुवार को विधायक ई कुमार शैलेंद्र द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। वायरल वीडियो में विधायक ने कहा था, “हिंदू एक हो जाइए। हिंदू बटेगा तो कटेगा,” जिससे स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा जिला अध्यक्ष अमन आनंद ने कहा कि विधायक को जनता से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा राजद धरना प्रदर्शन और पुतला दहन करेगी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सभी धर्मों के लोग रहते हैं और यह पूछने का अधिकार नहीं है कि विधायक किस हिंदू की बात कर रहे हैं।
अमन ने कहा, “बिहपुर विधानसभा में कभी भी हिंदू-मुसलमान की राजनीति नहीं हुई है। बीजेपी अपने आगामी चुनाव में हार को देखते हुए इस तरह की बयानबाजी कर रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के बड़े नेता लगातार नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, जबकि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है।
राजद जिला उपाध्यक्ष सतीश यादव ने विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि यदि वह अपने घर के पास स्थित काली मंदिर में अन्य जातियों के पंडितों को पुजारी बना देते हैं, तभी वे मानेंगे कि विधायक वास्तव में हिंदू हैं।
सतीश ने चेतावनी दी कि यदि विधायक ने जनता से माफी नहीं मांगी, तो राजद जिला स्तरीय बैठक कर भाजपा विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर माफी नहीं मांगी गई, तो देशद्रोही का मुकदमा दर्ज कराने के लिए वे मजबूर होंगे।