नवगछिया : कोरोना वायरस की प्रथम एवं द्वितीय लहर में माता पिता को खो चुके बालक बालिकाओं, बेसहारा हुए बुजुर्गों को उनके परिवार को शिक्षा, चिकित्सा सुविधा एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध हो इसको लेकर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने मुख्य मंत्री से पत्र लिख कर मांग की है।
विधायक शैलेंद्र मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का घातक संक्रमण देश प्रदेश में कई परिवारों पर कहर बनकर टूटा है।राज्य में कई परिवारों के एकमात्र कमाने वालों की मौत हुई है। कई बालक बालिकाओं ने भी बीते दिनों अपने माता पिता को खोया है।
जिसके कारण उनके समक्ष जीवन यापन का विकट संकट खड़ा हो गया है। कई बुजुर्गों में जवान बच्चों को खो दिया है और अब उनका घर चलाने वाला कोई नहीं। इस घातक संक्रमण में कई बुजुर्ग लोगों के बुढ़ापे का सहारा छिन लिया है।
एसे दुख की घड़ी में बेसहारा हुए परिवार का सरकार सहारा बन बालक बालिकाओं एवं बुजुर्ग को चिन्हित कर सभी को तत्काल मुक्त राशन, शिक्षा, चिकित्सा सुविधा एवं आर्थिक सहायता की जाय।