


नवगछिया के बिहपुर प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के मड़वा एन एच 31 के पास रविवार को बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने 2 करोड़ 14 लाख 10 हजार की लागत से 2.370 कि.मी. लंबी मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना सड़क का शिलान्यास किया. यह सड़क लखन सिंह के बास से कोसी बांध तक जाती है. विधायक ने फीता काटकर किया. इस मौके पर विधायक ने कहा बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करना उनका लक्ष्य है.इस मौके पर पूर्व मुखिया नरेश चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी,पंसस बिमल शर्मा, युवा समाजसेवी नेता गोपाल चौधरी, मृत्यंजय पाठक,ई.गौरब ,संजय राय, अजय कुंवर सहित ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे.

