


सोमवार को बिहपुर विकास संघर्ष समिति के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी भागलपुर के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।जिसमें बताया गया है की बिहपुर सीएचसी में आए दिन कभी बच्चा तो कभी जच्चा और कभी दोनो की मौतें हो रही है.जिसको लेकर लोगों असंतोष का माहौल बन गया है.ज्ञापन में बताया गया है की सीएचसी महिला डाक्टर विगत 25 वर्ष से नही है,अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नही है, ब्लड बैंक या ब्लड कलेक्शन की व्यवस्था नही है,आशा कार्यकर्ताओं व एन एम के द्वारा आए दिन रोगीयो के साथ भ्रष्टाचार करती है.

बिहपुर संघर्ष समिति ने 24×7 महिला डाक्टर बिहपुर सामुदायिक अस्पताल में मौजूदगी,अस्पताल के सभी महिला-पुरुष डाक्टर बिहपुर प्रखंड मुख्यालय में ही रहे, आशा द्वारा यहां जारी भ्रष्टाचार पर रोक लगे व स्थानीय डाक्टर से मिलीभगत बंद करे.जिला प्रशासन द्वारा औचक निरीक्षण का भी कार्य हो आदि का मांग किया है.ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमन्त्री उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, सी एस, भागलपुर को भी भेजा गया है.ज्ञापन देने में संघर्ष समिति के मो इरफ़ान आलम, गौतम कुमार प्रीतम, अमन आनंद, का निरंजन चौधरी, का सुधीर यादव, पंकज कुमार सिंह व रविप्रकाश भारती थे.
