


नारायणपुर : प्रखंड के बिहपुर, विक्रमपुर, झंडापुर औलियाबाद सहित कई गांवों में गुरुवार की रात हुई भारी बारिश से सड़क पर जलजमाव हो गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, बिहपुर थाने से मां वाम काली स्थान होते हुए प्रखंड की सड़क पर पानी व कीचड़ से लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. यह सड़क पर सालोंभर कीचड़मय रहता है. विक्रमपुर की सड़क जो टेढ़ी बाजार, हटिया, बिहपुर थाना व सरकारी अस्पताल को जोड़ती है, वहां गड्डे का पानी सड़क पर आ गया है. जिस कारण जलजमाव हो गया है. अतिक्रमणकारियों ने सरकारी गड्ढे का अतिक्रमण कर लिया है. शुक्रवार को दिनभर बारिश नहीं होने पर लोगों ने राहत की सांस ली.
