

नवगछिया : सती बिहुला के मायके नवगछिया में रविवार को उत्साहित रामभक्तों ने श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर नवगछिया के बिहुला विषहरी मंदिर सहित संकटमोचक हनुमान मंदिर परिसर को दीया से सजाया गया । बिहुला विषहरी मंदिर में दीया से श्रीराम का नाम लिख सजाया गया । मौके पर नवगछिया के समाजिक कार्यकर्ता मुकेश राणा,पार्षद चम्पा कुमारी,कौशल जायसवाल, श्रीराम पाठक, रेणु कुमारी, संगीता कुमारी, मंजूषा कलाकार खुशी श्री, राजेश साह, पप्पु कुमार, हर्षित राज, माही श्री, सम्राट राणा, समर कुमार सहित अन्य ने रविवार की दीपोत्सव में मंदिर को सजाने संवारने का कार्य किया
मुकेश राणा ने बताया कि नवगछिया भी देव भूमि रही जो हमलोगो के लिए गर्व की बात है ।
