


भागलपुर,अंग जनपदीय धरोहर की लोक गाथा पर आधारित 3 दिनों तक चलने वाला बिहुला विषहरी त्यौहार गुरुवार से प्रारंभ हो गया है, सभी बिहुला विषहरी मंदिरों में भगत और उनके साथ चल रहे भक्तगण माथे पर कलश लेकर गंगा स्नान को पहुंचे, इसको लेकर भागलपुर की सड़कों पर हादसा भीड़ देखने को मिला और प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर काफी मुस्तैद दिखे ,सभी भक्त आज गंगा स्नान कर नेम निष्ठा से पूजन करेंगे, गौरतलाप हो कि आज के ही दिन सभी मंदिरों में बाला लखनदर और बिहुला की शादी होगी और सर्प दंश भी होगा इसको लेकर सभी मंदिरों में विवाह की तैयारी एवं पूजन की तैयारी बड़े ही धूमधाम से की गई है।
