फूलो मंडल पर ही थी एक बड़े परिवार की जिम्मेदारी
रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव स्थित चैती दुर्गा मंदिर में छत ढलाई के लिए सेंट्रींग कर रहे मिस्त्री इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर चंडी स्थान निवासी फूलो मंडल की करंट लगने से हुई मौत मामले में मृतक के सहकर्मी अमित दास ने परिजनों को डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की है.
मृतक फूलों अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था अपने चार बच्चों और पत्नी के साथ था बूढ़े माता-पिता की भी जिम्मेदारी फूलों मंडल पर ही थी. फूलो के मौत की खबर सुनते ही पूरा गांव सन्न रह गया दाह संस्कार के बाद गांव में एक पंचायत बुलाई गई जिसमें जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित थे.
पंचायती में फूलों मंडल के सहकर्मी अमित दास को भी बुलाया गया और फूलों मंडल के परिजनों की स्थिति को रखा गया. जिस पर अमित दास ने कहा कि निश्चित रूप से फूलो मेरे ही साथ काम करता था. अब उसका परिवार कैसे चलेगा इसकी चिंता उसे भी है इसलिए उसने मृतक के परिजनों को डेढ़ लाख रुपये देंगे.
₹50000 दो दिनों के अंदर देंगे जबकि बाकी रकम श्राद्ध कर्म के बाद देंगे. मौके पर पंचायत के मुखिया पति सुजीत मंडल में भी मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की तो हम इतने भी तत्कालिक से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की है.
पंचायती में प्रमुख प्रतिनिधि श्रीकांत यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत मंडल, सरपंच मोहम्मद जाहिद, सुबोध कुमार, मिथिलेश कुमार, संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, सकलदेव, विजय दास, अनिल दास, कंगाली मंडल, मुकेश मंडल, सुरूप मंडल, देव मंडल आदि मौजूद थे.