नवगछिया: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रो गौतम कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली बिल के नाम पर एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार द्वारा करोड़ों रुपए का बिजली बिल एनआईसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से वसूला गया।
वर्ष 2019-20 के बिजली बिल की वसूली के बाद भी उपभोक्ताओं से दोबारा वही बिल मांगा जा रहा है। इस मामले की शिकायत हजारों उपभोक्ताओं ने स्थानीय विधायक ई. कुमार शैलेंद्र से की है।
विधायक शैलेंद्र ने इस गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को बिहार विधानसभा में उठाया और इसे बिजली बिल के नाम पर घोटाला करार दिया। उन्होंने कहा कि इस घोटाले से करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि हुई है और हजारों उपभोक्ताओं को न्याय मिलना चाहिए।
विधायक ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की जाए और उपभोक्ताओं को फर्जी बिलों से राहत दिलाई जाए। विधायक की इस पहल से उम्मीद है कि हजारों उपभोक्ताओं को न्याय मिलेगा और बिजली बिल घोटाले की पूरी जांच की जाएगी।