


नारायणपुर – प्रखंड में जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल अधिक बकाया है उसकी बिजली विद्युत विभाग की ओर से काटी जा रही है, शुक्रवार को नारायणपुर मधुरापुर में अनीता देवी, विश्वजीत हलधर, पिंटू भगत, हंसाना खातुन, रेखा खातुन,शास्त्री शर्मा सहित अन्य कीबिजली काटी गई इन सभी के पास बिजली बिल अधिक बकाया था उक्त जानकारी कनीय अभियंता विकास कुमार ने दी.
