नारायणपुर : प्रखंड के बैकठपुर दुधेल पंचायत अंतर्गत अठ गामा गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया मनिलाल का ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।मनीलाल का 25 क्वींटल मकई तो वशिष्ठ मंडल का अठारह क्विंटल मकई जला ।
पंचायत मुखिया अरविंद मंडल,समाजसेवी अरुण मंडल ने अग्निपीड़ित को सूखा राशन दिया। मुखिया ने नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार से मुआवजा देने का मांग किया। सीओ ने कहा कि सरकारी नियमानुसार मुआवजा मिलेगा।