नवगछिया राजेंद्र कॉलोनी में गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने एक पर किया प्राथमिकी दर्ज बता दें कि बिजली विभाग के सुजीत कुमार कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा नवगछिया (शहरी) के पद पर पदस्थापित साथ में श्री वरूण कुमार सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल नवगछिया, विकास कुमार सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रबंधक विद्युत आपूर्ति प्रमंडल नवगछिया एवं संतोष कुमार सिंह मानव बल मौजूद थे।
गुप्त सूचना के आधार प्रणेश सिंह राजेन्द्र कॉलोनी नवगछिया के परिसर पर पहुँचा तो पाया कि इनके परिसर के समीप लगे 11KV के पोल को विद्युत चालू अवस्था में श्री सिंह के द्वारा बिना विभागीय अनुमति के उखाड़ने का प्रयास किया गया, जिससे विद्युत पोल झुक गया,
और उसपर लगा 11 केवी नेकेड वायर टूट कर नीचे गिर गया, जिसके कारण आसपास मौजूद व्यक्ति को विद्युत करेंट का झटका महसूस हुआ एवं बड़ी दुर्घटना होने से बच गये। तार टुटने से 5 अद्ध ट्रांस्फर्मर का विद्युत आपूर्ति लगभग 4 घंटे तक बाधित रहा। श्री सिंह के द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहूँचाया गया। जिससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को राशि-32867 रूपये की क्षति पहुँचायी गयी। जिसको लेकर उपर्युक्त वर्णित दोषी व्यक्ति पर भारतीय विद्युत अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत् प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।