भागलपुर: टीटीसी उपकेंद्र अब सीएस उपकेंद्र से अलग हो जाएगा। सबौर ग्रिड से टीसीसी को सीधे बिजली मिलेगी।
सबौर ग्रिड से टीटीसी उपकेंद्र को 33 केवी लाइन से जोड़ने का काम चल रहा है। एक सप्ताह में काम पूरा होगा। इसके बाद ग्रिड से सीधे टीटीसी उपकेंद्र को बिजली मिलेगी। वर्तमान में सिविल सर्जन उपकेंद्र से टीटीसी उपकेंद्र को बिजली आपूर्ति की जा रही है। एक सप्ताह में टीटीसी को ग्रिड से सीधे बिजली मिलने लगेगी। इससे लोड की समस्या का भी काफी हद तक समाधान होगा।
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता संजीव गुप्ता ने कहा कि टीटीसी के साथ ही सिविल सर्जन उपकेंद्र से भी 33 केवी लाइन (वैकल्पिक लाइन) जोड़ने का काम किया जा रहा है। ब्रेकडाउन होने पर इस उपकेंद्र से जुड़े लोगों को गड़बड़ी ठीक होने तक बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी। दस सितंबर तक काम पूरा होने की उम्मीद है।