नवगछिया: बिजली की बार-बार कटौती ने लोगों का जीवन संकट में डाल दिया है। सधुआ गांव के निवासी मो. शमीम अख्तर का कहना है कि तेज हवा या बारिश होते ही बिजली गायब हो जाती है, और फिर 12 से 20 घंटे तक नहीं आती। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि फोन करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता।
नवगछिया बाजार के संतोष कुमार का कहना है कि आम दिनों में भी बिजली की कटौती लगातार होती है। दिन में आठ से दस बार और रात में भी कई बार बिजली चली जाती है, जिससे उनकी नींद में खलल पड़ता है। गर्मी की उमस के कारण खासकर बच्चों और वृद्धों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक महीने से स्थिति यही बनी हुई है।
स्कूलों में पढ़ाई पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। शिक्षक राजकुमार, सज्जन ऋषिदेव, और बिपिन राम ने बताया कि बिना बिजली के गर्मी में बच्चे पसीने से तर-बतर हो जाते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। हाल ही में बिजली सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक गायब रही, फिर दोपहर में भी बिजली के आना-जाना जारी रहा।
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा, गोपालपुर, इस्माइलपुर, और अन्य प्रखंडों में भी बिजली की बार-बार कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण मुकेश कुमार, रौशन कुमार, और अन्य का कहना है कि बिजली बिल समय पर न जमा करने पर फाइन लगाया जाता है, लेकिन खुद बिजली की स्थिति बेहद खराब है।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।