


नवगछिया : शनिवार को बिजली विभाग के जेई रविशंकर कुमार के नेतृत्व में बिहपुर थानाक्षेत्र के जयरामपुर गांव में बिजली उपभोक्ता अमिर कुंवर के द्वारा (5543) , धरंजय सिंह के द्वारा (4981) जितेन्द्र सिंह के द्वारा ( 10858) एवं रामप्रसाद सिंह के द्वारा (18521) रूपये की राजस्व क्षति एवं बिजली चोरी को लेकर जेई ने बिहपुर थाना में केस दर्ज कराया है.पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

