बिहपुर- बिजली एसडीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बिहपुर विद्युत अनुमंडल क्षेत्र में बिहपुर,खरीक व नारायणपुर में बिजली की चोरी करने वालों व बिजली बिल जमा न करने वाले बकाएदारों के खिलाफ सघन जांच एवं कार्रवाई की गई ।खरीक प्रखंड में जांच के दौरान चोरी से बिजली का उपयोग करने पर बड़ी अठगामा निवासी अमित कुमार मंडल पर 74218 रूपया,शंभु मंडल पर 45750 रूपया,अमित कुमार पासवान पर.
35750 रूपया,रमेश पासवान पर 35750 रूपया,अठनिया निवासी अरूण राय पर 45295 रूपया व दयानंद राय पर 69450 रूपया के राजस्व क्षति करने का आरोप लगाते हुए खरीक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराऊ गई जबकि कनीय अभियंता द्वारा नारायणपुर,बिहपुर व खरीक में करीब छह और बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।एसडीओ श्री अभिषेक ने कहा की बिजली अनुमंडल क्षेत्र में बिजली बिल जमा न करने वाले लगभग 20 बकाएदारों की बिजली भी काटी एवं बिजली की चोरी.
करने वालों व बिजली के बकाएदारों पर इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी है। एसडीओ ने उपभोक्ताओं से बिजली बिल का भुगतान माह के अंत तक कर देने को कहा ताकि विभागीय कार्रवाई से आप मुक्त रहा जा सके ।