


नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमाबाद गॉव में बुधवार को बिजली विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।जॉच के दौरान टोका फसाकर बिजली चोरी के आरोप में मौजमाबाद निवासी राजीव कुमार चौधरी के विरुद्ध बिजली सबग्रीड नारायणपुर के जेई विकास कुमार ने भवानीपुर ओपी में तैंतीस हजार रूपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव ने देते हुए बताया की मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।

