


नारायणपुर – प्रखंड के बलाहा गांव निवासी किशोर पंडित पर 25929 रूपया का बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए जेईई विकास कुमार ने भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.जेईई विकास कुमार ने बताया कि यूको बैंक पास चौदह नंबर सड़क किनारे छड़ सिमेंट के दुकान में अवैध रूप से बिजली जला रहा था.
