


नवगछिया के तेतरी में अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहें लोगों को प्रशासनिक डंडा चला हैं । नवगछिया विधुत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता विजय मालाकार ने तेतरी निवासी रमा देवी उसके पुत्र अशोक पासवान, सनोज पासवान, अखिलेश पासवान व अन्य पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है । आवेदन के अनुसार बिजली चोरी कर घरेलू अधिनियम के तहत 1,16,585 रुपया का जुर्माना भी किया है।

