


बिहपुर – विधुत विभाग के कनीय अभियंता रविरंजन कुमार ने बिहपुर थाने में बिजली चोरी का केस दर्ज कराया हैं जिसमें उसने अरसंडी (झंडापुर )निवासी नकुल कुमार एवं रामचरित्र राय को नामजद आरोपी बनाया हैं । वही आरोप में बताया गया हैं की नकुल ने 1594 रुपया एवं रामचरित्र ने 1600 रुपया का राजस्व क्षति बिजली विभाग को पहुंचाया हैं ।
