नवगछिया – बिहपुर के जयरामपुर के नन्हकार गांव के अधिवक्ता प्रवीण कुमार ने बिजली कनैक्शन के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया के एसपी को लिखित आवेदन दिया है. अधिवक्ता का कहना है कि विक्रमपुर निवासी उनके ससुर जवाहर शर्मा उर्फ बमबम शर्मा से उनके ग्रामीण तपेश कुमार ने खुद को लाइन मैन बता कर बिजली कनैक्शन के लिये पे फोन से ₹11,000 और ₹6000 की नगदी की ठगी कर ली और अनाधिकृत रूप से बिजली की आपूर्ति कर दी.
अधिवक्ता का कहना है कि उनके ससुर को ठगी की जानकारी तब मिली जब बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गयी और विद्युत कनैक्शन विच्छेदित कर बिहपुर थाने में बिजली चोरी की प्राथमिकी उनके ससुर के विरुद्ध दर्ज की गयी. अधिवक्ता का आरोप है कि अवैध रूप से बिजली आपूर्ति करवाने के बाद जब जब आरोपी से रसीद की मांग की गयी तो वह टाल मटोल करता रहा. अधिवक्ता ने नवगछिया के एसपी से मामले में न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की है.