


बिजली का करंट लगने से गोपालपुर थाना के गोसाईगांव निवासी राजो यादव हैं। बताया गया कि रोजो यादव बांसबीट्टा करची कांटने गए थे। इसी दौरान बिजली के तार के सम्पर्क में आ गए। परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नगवछिया पहुंचाया। वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
