बिहपुर- शनिवार को प्रखंड के ट्राईसम भवन में ग्राम विकास योजना अंतर्गत कुंभकार सशक्तिकरण योजना के तहत 20 परिवारों के बीच विद्युत चाक का वितरण किया गया.विद्युत चाक पाने वाले में मणिकांत पंडित ,मंजू देवी ,मीणा देवी ,सुमित्रा देवी ,नीतू देवी जयकांत पंडित,संजय पंडित ,सुखदेव पंडित ,अनिल कुमार ,सुनीता देवी ,गौतम कुमार ,जिछा देवी ,मिथुन कुमार ,कृष्णदेव पंडित ,माधव पंडित ,मुकेश पंडित ,रवींद्र ,अनीता और विकास पंडित शामिल थे.
इस मौके पर सहायक निदेशक नरेंद्र सिंह ,कार्यकारी समन्वयक शंकर साह,प्रखंड प्रधान सहायक राजेश कुमार ,उपप्रमुख एनामुल एवं मुखिया प्रतिनिधि महंत नवल किशोर दास ने कहा कुंभकार अब भी पूर्व से चले आ रहे पत्थरों के चाक को चलाकरअपनी रोजी रोटी कमा रहें थे .पुराने चाक के चलते बढ़ती महंगाई के दौर में घर चलाना भारी पड़ रहा था.बिजली से चलित चाक से काम करने में आसानी होगी.मशीन केप्रयोग से कुम्हार को अपनी जीवन स्तर सुधारने में मदद मिलेगी और सुंदर -सुंदर वस्तु का निर्माण भी होगा.साथ ही केंद्र सरकार द्वारा कुंभकारों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया.