


नारायणपुर : प्रखंड के सबग्रीड नारायणपुर में सोमवार के रात्रि बारह बजे से सुबह के ग्यारह बजे व मंगलवार के दिन भी बिजली का आना जाना लगा रहा जिससे ग्रामीण में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.राजद नेता कुमार सोनू ने बताया कि लगातार बिजली कटने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और जेई विकास कुमार के नम्बर पर लगातार फोन करने पर भी रिसीव नहीं करने पर लोगों को सही जानकारी मिलना दुर्भाग्यपूर्ण बात है.इधर ग्रामीण गब्बर यादव,मंटू यादव ,संतोष यादव सहित अन्य लोग ने बताया कि अगर स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो सबग्रीड का घेराव किया जायेगा.
