


बिहपुर – बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात में बिजली के शॉर्ट सर्किट से जीवन मंडल का एक बासा जलकर राख हो गया।इस बासा में जीवन के पिता भिखो मंडल रहते थे.संयोग से वो बासा में मौजूद नही थे।वहीं अगलगी से करीब तीन लाख के नुकसान होने का अनुमान है.वहीं मुखिया प्रतिनिधि महंत नवल किशोर दास एवं बैजु राजा ने इस अगलगी की घटना का सूचना बिहपुर थाना व सीओ को दिया.वहीं स्थानीय लोगों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.
