


नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के रायपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में मंगलवार की रात्रि नौ बजे मो.निजाम बैठा के अर्द्धनिर्मित मकान में रखे जलावन में बिजली पोल में शाट सर्किट के कारण आग लग गई. ग्रामीण इरशाद ने बताया कि घटना में निजाम बैठा का जलावन व राजो शर्मा का फुस का ठाठ जल गया.मिली जानकारी के अनुसार अन्य कोई हताहत की सूचना नहीं है.
