नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी गांव में गुरूवार की सुबह मकई खेत में पानी पवन करने को लेकर मोटर पंप सेट मोटर का तार 11 हजार तार से बिजली कनेक्शन जोड़ने के क्रम में करंट लगने से किसान छेदी मंडल के 42 वर्षीय पुत्र सुबोध मंडल की मौत हो गई। बिजली के संपर्क में आने से बाया हाथ पूरी तरह झुलस के गया था। वहीं मृतक दो भाई में से बड़ा था। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया। सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौके पर पहुंचकर पंचायत के उप मुखिया शंभू कुमार रजक, प्रमोद चौबे, रवि कुमार ने संतावना दी हैं ।
बिजली की करंट लगनें से किसान की मौत ||GS NEWS
गोपालपुर नवगछिया बिहार भागलपुर December 1, 2023Tags: Bijli ki