


नारायणपुर : प्रखंड के कुशहा गाँव के संजय कुमार शर्मा पिता भूपेन्द्र शर्मा पर 14338 रूपये व परमानंद शर्मा पिता जगरूप शर्मा पर 7121 रूपये बिजली चोरी की प्राथमिकी भवानीपुर थाना में जेईई विकास कुमार ने दर्ज कराया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया दोनों ने राजस्व क्षति पहुंचाया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
