


बिहपुर : मंगलवार को बिजली विभाग के द्वारा थानाक्षेत्र के बभनगामा में बिजली उपभोक्ता प्रमिला देवी पति मनोज सिंह के आवासीय परिसर के जेई रविशंकर कुमार के नेतृत्व में जांच की गई।जहां उपभोक्ता मीटर को बायपास बिजली का उपभोग करते पाया गया.इससे विभाग के 59 हजार 39 रूपये की राजस्व क्षति हुई है.इसको लेकर जेई ने बिहपुर थाना में केस दर्ज कराया है।पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

