प्रदर्शनकारियों ने कहा -जल्द स्मार्ट मीटर की त्रुटि हो समाप्त और बिहार में मिले फ्री 200 यूनिट बिजली
भागलपुर,चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है, पारा सातवें आसमान पर है, तापमान कभी 42 डिग्री सेल्सियस तो कभी 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा है जिससे लोग त्राहिमाम हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के रवैया से लोग काफी परेशान दिख रहे हैं ना तो बिजली विभाग के द्वारा शहर वासियों को 24 घंटे बिजली मिल रही है ना ही बिजली मरम्मती का काम सही समय पर ढंग से हो पा रहा है और ना ही स्मार्ट मीटर की त्रुटि समाप्त की जा रही है जिसमें लोगों को तिगुना पैसा देना पड़ रहा है, उसी बाबत आज भागलपुर के बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के द्वारा हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया जिसमें शहर के कई गणमान्य लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी लगाने सड़कों पर उतर आए हैं बच्चे बूढ़े जवान सभी बिजली विभाग के उदासीनता से आक्रोशित दिख रहे हैं, बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के प्रदर्शनकारीयों की मांग है कि स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली विभाग जो बड़ी धांधली कर रही है इससे अमीर गरीब सबों के साथ कुठाराघात हो रहा है यह कहीं से सही नहीं है साथ ही उन्होंने कहा जब तक विद्युत की पूरी व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो जाती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा साथ ही उन लोगों की मांग है जल्द ही स्मार्ट मीटर की त्रुटि समाप्त की जाए और बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री की जाए साथ ही साथ स्मार्ट मीटर वापस लेने 24 घंटे निर्बाध बिजली देने कैपेसिटी चार्ज फिक्स चार्ज डिमांड चार्ज वापस लेने और रात्रि कालीन बिजली सेवा चालू करने की मांग हो रही है।
इस तपती गर्मी में बिजली के उदासीन रवैया से शहरवासी काफी आहत हैं गरीब लोगों का कहना है कि दिनभर मैं मेहनत करके जितना कमाता हूं सब स्मार्ट मीटर के बिजली बिल में ही चला जाता है आखिर मैं अपने परिवार को कैसे चलाउ ?कैसे भरण-पोषण करूं? जहां मैं पहले बिजली का चार्ज ₹200 दिया करता था आज ₹600 लग रहे हैं यानी 3 गुना पैसा लग रहा है यह कहां तक सही है? वही व्यवसाईक वर्ग भी काफी परेशान दिख रहे हैं उनका भी कहना है कि हम लोगों को तिगुना बिजली बिल देना पड़ रहा है जिससे हम लोग काफी परेशान हैं स्मार्ट मीटर की त्रुटि समाप्त करके पहले की तरह मीटर लगाकर बिजली का चार्ज लिया जाए और बिजली की समुचित व्यवस्था दी जाए अन्यथा यह प्रदर्शन काफी उग्र होगा और रोड जाम करने की नौबत आएगी तो वह भी करने के लिए हमलोग तैयार रहेंगे।